Monday, June 20, 2016

अभिरंजन कुमार को प्रतिष्ठित नारद सम्मान



अभिरंजन कुमार को सम्मानित करते श्री अरुण जेटली
नई दिल्ली। 20 मई 2016. 

जाने-माने कवि और पत्रकार अभिरंजन कुमार को पत्रकारिता जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए केंद्रीय वित्त और सूचना प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने प्रतिष्ठित नारद सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें आदि पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती के मौके पर इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केन्द्र द्वारा कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में दिया गया।

अभिरंजन कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समाचार चैनलों के संपादकीय प्रमुख रह चुके हैं। साथ ही, उनके तीन कविता संग्रह भी प्रकाशित हो चुके हैं, जिनमें बचपन की पचपन कविताएं और उखड़े हुए पौधे का बयान ख़ासे चर्चित रहे हैं। अभिरंजन ने सम्मान में मिली 11 हज़ार रुपये की राशि प्रधानमंत्री सूखा राहत कोष में दान कर दी।


कार्यक्रम में सात अन्य पत्रकारों को अलग-अलग श्रेणियों में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इनमें श्याम खोसला, मनमोहन शर्मा और डॉ. शंकर शरण प्रमुख थे। श्रेष्ठ छायांकन के लिए उत्कृष्ट छायाकार नारद सम्मान स्व. श्री रवि कन्नौजिया को मरणोपरांत प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment